13-Must Watch New Chutcule

 अजय को

तो दोस्तों अगर शरीर को स्वस्थ रखना है

वहीं जरूरी है और हंसने के लिए हमारे चैनल

हिंदी जोक एवरीवन को लाल बटन दबाकर

सब्सक्राइब कर लीजिए और बगल में जो घंटा

है उसको दबाकर और नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिए

ताकि हमारा वीडियो सबसे पहले आपके मोबाइल

में चला जाए ही एक राजा था उसने 10 खूंखार

जंगली कुत्ते पाल रखे थे उसके दरबारियों

और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी गलती भी

हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही

खिला देता एक बार उसके एक विश्वासपात्र

चिपक से एक छोटी सी भूल हो गए राजा ने उसे

भी उनको तू के सामने डालने का हुक्म सुना

दिया उस युवक ने उसे अपने 10 साल की सेवा

का वास्ता दिया मगर राजा ने उसकी एक न

सुनी फिर उसने अपने लिए 10 दिन की मोहलत

मांगी थी जो उसे मिल गई वह आदमी उन कुत्ते

के रखवा कि और सेवक के पास गया और उससे

विनती की कि वह उसे 10 दिन के लिए अपने

साथ काम करने का अवसर दे किस्मत उसके साथ

थे उसे रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया 10

दिनों तक पुलिस ने उनको तो को खिलाया

पिलाया

नहलाया सहलाया और खूब सेवा की आखिर फैसले

वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के

सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे

उसके सामने दुम हिलाने और लूटने लगे राजा

को बड़ा आश्चर्य हुआ राजा के पूछने पर उस

आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने

मेरी मात्र 10 दिन की सेवा का इतना मान

दिया बस महाराज ने बरसों की सेवा को एक

छोटी सी भूल पर भुला दिया राजा को अपनी

गलती का अहसास हो गया और उसने उस आदमी को

तुरंत कि मगरमछों के सामने डलवा दिया सीख

आखिर फैसला

मैनेजमेंट का ही होता है उस पर कोई सवाल

नहीं उठाया जा सकता सभी कर्मचारियों को

समर्पित पॉजिटिव अ खूब लंबा-तगड़ा एक

पहलवान बस में चढ़ा कंडक्टर बोला भाई साहब

टिकट पहलवान बोला हम टिकट नहीं लेते

कंडक्टर डर के मारे कुछ नहीं कर सका लेकिन

कंडक्टर ने इस बात को दिल पर ले लिया

कंडक्टर जिम जाकर खूब मेहनत करने लगा

पहलवान रोज बस में चढ़ता कंडक्टर रोज

पूछता भाई साहब टिकट पहलवान रूह जवाब देता

हम टिकट नहीं लेते कंडक्टर ने बात को दिल

पर ले ली रातों को नींद उड़ गई खून खौल

उठा पांच महीने में कंडक्टर जिम में कसरत

करके पहलवान की तरह तक हो गया पहलवान फिर

बस मैं चाहा कंडक्टर बोला भाई टिकट ले ले

पहलवान बोलता हम टिकट नहीं लेते कंडक्टर

छाती चौड़ी करके बुला क्यों नहीं लेते बे

पहलवान बुला पास बनवा रखा है इसलिए नहीं

लेता अब कंडक्टर बे हो

एक बिहारी बाबू डॉक्टर के पास गए और बोले

अरे वो डॉक्टरवा कैसा नसबंदी किए हो हमार

बीवी फिर से मां बनने वाली है डॉक्टर बोला

हम ना संबंधी तू हार किया हूं पूरे बिहार

का नहीं

कि

वश में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर

बैठी लड़की पर पड़ी लड़का बोला पहचाना

मुझे लड़की बोली नहीं तो लड़का बुला रे हम

दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे लड़की

बोली पड़ती

मैथी तू तो रोज मुर्गा ही बनता था घनघोर

बेइज्जती हो गई

बच्चा मेडिकल वाले से बोला अंकल गोरा करने

वाली कोई क्रीम है मेडिकल वाला बोला हां

है शरारती बच्चा बोला तो साले लगाता क्यों

नहीं रोज तेरा मुंह देख कर डर जाता हूं

आपने कभी सोचा है कि पति और चाय की पत्ती

में क्या समानता है दोनों के नसीब में

जलना और उबलना लिखा है और वह भी औरतों के

हाथ से नहीं देता करता संता अपनी बीमारी

की वजह से डॉक्टर के पास गया डॉक्टर बोला

आप की बीमारी की सही वजह मेरी समझ में

नहीं आ रही हो सकता है दारु पीने की वजह

से ऐसा हो रहा हो संत आंवला कोई बात नहीं

डॉक्टर साहब कि जब बाप की उतर जाएगी तो

मैं दोबारा आ जाऊंगा का योग पति शाम को

दबे पांव घर में घुसा घुसते ही बीवी की

आंखों पर हाथ रख दिया बीवी प्यार से बोली

राजू व थी गुस्से में बोला राजू नहीं मैं

हूं इबे तुरंत बात पलटते बोले अरे सॉरी वह

मैं बोल रही थी कि राजू पानी लेकर आ साहब

आए हैं

80 साल का एक बुड्ढा मेडिकल स्टोर पर गया

और बोला बेटा 5mg की वियाग्रा की गोली दे

दो मेडिकल वाला बोला पापा

5mg से कुछ नहीं होगा मेरी बात मानो आपकी

उम्र भी ज्यादा है बढ़िया पर्फॉर्मेंस के

लिए 50mg की ले लो बाबा भोला बेटा कहीं

पर्फॉर्मेंस नहीं दिखाने बस इतना सा खड़ा

हो जा वृक्ष की मूतने पर चप्पल गीली ना हो

संता बंता दोनों लाला जी की दुकान पर गए

संता बोला भाई मेरा इस्लाम की बीवी के साथ

चक्कर है मैं 1 घंटे में वापस आऊंगा तुम

लालाजी पर नजर रखना बंता बोला ठीक है जैसे

ही ला दुकान बंद करके जाने लगा बंता उससे

सामान खरीदने लगा और इधर उधर की बातें

करने लगा फिर बनता को लगा लालाजी अच्छा

आदमी है वह उसके साथ गलत कर रहा है बनता

भिलाला जी मुझे माफ कर दो जनता का आपकी

बीवी से चक्कर है लाला जी बोले अबे साले

मेरी बीवी को मरे हुए पांच साल हो गए

जल्दी भाग कि अपने घर जा अभी तेरे पास 10

मिनट बच्चे हैं

दोस्तों एक वीडियो बनाने में 24 घंटे लगते

हैं आपके हंसाने के लिए तो प्लीज पूरा

देखिए और एक लाइक भी कर दीजिएगा नेता गांव

में गरीबों की समस्या सुनने गया नेता बोला

बताइए आपकी क्या-क्या परेशानियां है

बुड्ढा बोला बेटा गांव में पानी बिजली तो

है लेकिन एक भी शमशान घाट नहीं है नेता

बोला तुम मैं क्या करूं बुड्ढा बुला गांव

में श्मशान घाट बनवा देते तो ठीक रहता

नेता बोला ठीक है इस बार हम को जीताना

सबके घरों में एक श्मशान घाट बनवा दूंगा

फिर क्या बुड्ढा लाठी लेकर आ गया और

नेताजी को देशद्रोही

पैदल

खचाखच भरी बस में एक लड़की सफर कर रही थी

अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मारा एक लड़के का

हाथ लड़की से छू गया लड़की बोली आराम से

खड़े हो जाओ लड़का बोला सॉरी फिर ब्रेक

लगा फिर हाथ छू गया लड़की बोली यह आप

अच्छा नहीं कर रहे हैं लड़का बोला मैडम

इतनी भरी बस में इससे अच्छा हो ही नहीं

सकता

और मापा नहीं जा पाया आज मंदिर तो घर में

ही मां के पैर दबा दिए मां की ममता

भावनाओं में बह निकले जमा कर दो लात दी और

बोली या तो ठीक से पैर दबा या फिर मोबाइल

ही चला ले कि

छोटा बच्चा है थाने के सामने रोड पर पोटी

कर रहा था पुलिस ने उसे पकड़ लिया जब उसे

ले जाने लगे तो बच्चा बोला वो कानून के

रखवालों सबूत तो उठा लो लाइए

यह औरत अपनी परेशानियों को लेकर एक बाबा

के डेरे में पहुंची ही बाबा ने सारी

परेशानियों को बड़े गौर से सुना फिर बोले

बेटी इसका हल निकल जाएगा सब ठीक हो जाएगा

लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आएगा औरतों ने

पूछा कितना खर्च आएगा बाबा बोले तुमसे मैं

ज्यादा तो नहीं ले सकता लेकिन पुराणों के

अनुसार

हमारे कुल 33 करोड़ देवी-देवता है बस सब

के नाम से एक-एक पैसा दान कर देना औरतों

ने मन-ही-मन कैलकुलेटर किया तो बाबा के

हिसाब से कुल स्थित 33 लाख रुपये आता था

औरत भी चलाकर थी उसने कहा ठीक है बाबा जी

आप बारी-बारी से सबका नाम लेते जाइए मैं

एक पैसा रखते जाऊंगी बाबा डेरे में ऑफ

बिर्थ रोष है महिलाओं को कमजोर ना समझे कई

तो इनकी वजह से ही बाबा बने हैं कई डार्क

Comments

Popular posts from this blog

01-अरे यार थोड़ा हंस भी लिया करे

MAjedar Churkule for Laugh and Healthy

12-हंसते हंसते पेट फूल जाएगा मजेदार चुटकुले Non Vej Chutcule Jokes