02 - हंसते हंसते लोटपोट करने वाले चुटकुले
दोस्तों अगर शरीर को स्वस्थ रखना है तो
हंसना जरूरी है और हंसने के लिए हमारे
चैनल हिंदी जोक एवरीवन को लाल बटन दबाकर
सब्सक्राइब कर लीजिए और बगल में जो घंटा
है उसको दबाकर ऑल नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिए
ताकि हमारा वीडियो सबसे पहले आपके मोबाइल
में चला जाएगा
निकल रही थी जिसके आगे आगे एक कुत्ता चल
रहा होता है और पीछे बहुत सारे आदमियों की
लाइन लगी होती है तभी रास्ते में एक आदमी
की नजर आगे चल रहे कुत्ते और पीछे चल रही
आदमियों की लाइन पर पड़ती है तो उसे बड़ा
अजीब लगता है कुछ देर उसे सारे मंजर को
देखने के बाद जब उसे आदमी से रहा नहीं
जाता तो वह उसे महिला के पति के पास जाता
है और सारा माजरा पूछता है आदमी बोला भाई
साहब यह सब कैसे हुआ पति बोला यह जो
कुत्ता आगे आगे चल रहा है ना इसने मेरी
पत्नी को काट लिया था जिस वजह से वह मार
गई आदमी कुछ देर सोच कर बोला भाई साहब
क्या एक दिन के लिए आप यह कुत्ता मुझे उधर
दे सकते हैं पति बुला जरूर पर पीछे लाइन
में लग जाओ ये सारे लोग कुत्ते के लिए चल
रहे हैं
सुनकर आदमी बेहोश
एक बारीक शिक्षिका ने एक लड़की से पूछा की
वह अगले जन्म में क्या बन्ना चाहेगी लड़की
ने जवाब दिया जी मैं अगले जन्म में चंद
बन्ना चाहूंगी शिक्षिका बोली शाबाश
प्रशिक्षण ने पप्पू से पूछा तुम क्या
बन्ना चाहोगे पप्पू बोला मैडम जी मैं तो
अगले जन्म में चंद पे चढ़ने वाला पहला
आदमी बन्ना चाहूंगा अब यह सुनकर शिक्षिका
बेहोश
मारु मुझे मारो मारो मुझे मारो एक धार्मिक
आदमी और एक नास्तिक दोनों पड़ोसी द
धार्मिक आदमी एक दिन जोर से चिल्ला रहा था
ही भगवान मेरे लिए खाना भेजो नास्तिक आदमी
ने जब ऐसा सुना तो उसने उसके पास जाकर कहा
की भाई कोई भगवान नहीं है अगली सुबह जब वह
धार्मिक व्यक्ति जागा तो बाहर आंगन में
उसने देखा की किसी ने खाने-पीने का समान
से भरा बाग रखा था वह फिर जोर से चिल्लाया
ही भगवान तुम्हारा बहुत धन्यवाद की तुमने
मेरे लिए खाना भेज दिया जब वह हाथ जोड़कर
खड़ा था तभी ब्रश करता हुआ नास्तिक आदमी
उसके सामने आया और कहने लगा अरे यह सब
तुम्हारे भगवान ने नहीं भेजा यह सब मैंने
रखा है बिना समय गवाई धार्मिक आदमी से
चिल्लाया ही भगवान इस खाने के लिए धन्यवाद
इसके लिए तुमने इस शैतान को पैसे खर्च
करने के लिए प्रेरित किया तो दोस्तों
भगवान पर भरोसा जरूर करना
एक बारीक मच्छर परेशान बैठा था दूसरे
मच्छर ने पूछा भाई तुझे क्या हुआ पहला
मच्छर बुला यार क्या बताऊं गजब हो रहा है
चूहे दानी में चूहा साबूदाने में साबुन
मगर साला मच्छरदानी में इंसान सो रहा है
एक स्कूल की एक कक्षा में एक अध्यापिका
बच्चों से उनके माता-पिता के बारे में पूछ
रही थी की उनके माता पिता कौन कौन सी
नौकरी करते हैं अध्यापिका पहले बच्चे से
पूछी बच्चे बताओ आपकी मम्मी पापा क्या
करते हैं बच्चा बोला मेरे पापा वकील है और
मम्मी नर्स है अध्य का बोली बहुत अच्छे
फिर दूसरे बच्चे से पूछा बताओ बच्चे आपके
मम्मी पापा क्या करते हैं दूसरा बच्चा
बड़े गर्व से बोलता है मेरे पापा पुलिस
वाले हैं और मैन टीचर है अध्यापिका बोली
बच्चे बहुत अच्छे टीचर फिर पप्पू से पूछती
है पप्पू बताओ तुम्हारे मम्मी पापा क्या
करते हैं पप्पू झट से जवाब देता है मेरे
पापा विदेश में रहते हैं और मेरी मैन
घुमक्कड़ है अध्यापिका उसका जवाब सुनकर
उसे dantati है और इसे सजा देने के लिए
प्रिंसिपल के पास भेज देती है कोई 10 मिनट
के बाद जब पप्पू वापस आता है तो अध्यापिका
उससे पूछती है क्या तुमने वह सब प्रिंसिपल
को बताया जो तुमने क्लास में कहा था पप्पू
बोला जी हान मैडम अध्यापिका बोली क्या कहा
उन्होंने पप्पू बोला जी उन्होंने मुझे
चॉकलेट दी और मुझसे मम्मी का फोन नंबर
लिया अब यह सुनकर अध्यापिका बेहोश
पिक्चर हॉल के सामने का नजर एक आदमी पूछता
है भैया यहां इस स्कूटर स्टैंड कहां है
santabula सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ
आदमी बोला पप्पू है सांता बुला अब अपने
माता पिता का नाम बताओ आदमी बोला मुझे
पिक्चर देखने जाना है आप मेरा समय बर्बाद
किए बिना जल्दी बताइए स्कूटर स्टैंड कहां
है
तभी तो बोल रहा हूं जल्दी बताओ आदमी बोला
मेरी माता का नाम आशा देवी है और वो टीचर
है मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है और वो
वकील है सुनता बोला सब पढ़े लिखे हैं आदमी
बोला हान अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड
कहां है जनता बोला पढ़े लिखे मैन बाप की
औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता
है
दो मित्र आपस में बातें कर रहे द एक काफी
उत्तेजित था और कोहरा था अब मैं अपने
पत्नी को तलाक दे ही दूंगा दूसरा मित्र
बोला क्या बात हो गई पहला मित्र बोला उसने
मुझे बेवकूफ कहा है दूसरा मित्र बोला तो
तुमने कोई बेवकूफी की होगी पहले मित्र
बोला नहीं यार दूसरा मित्र बोला कल रात जब
मैं घर पहुंचा तो मैंने उसे किसी दूसरे
आदमी की बाहों में देखा जब मैंने उससे
इसका मतलब पूछा तो उसने बिगड़ कर कहा
बेवकूफ कहीं के तुम्हें तो इसका मतलब भी
नहीं पता
अरे दादा एक बार एक शराबी रात के 12:00
शराब की दुकान के मलिक को फोन करता है और
कहता है तेरी दुकान कब खुलेगी दुकानदार
बोला सुबह 9:00 बजे शराबी फिर थोड़ी देर
बाद दोबारा दुकानदार को फोन करके पूछता है
तेरी दुकान कब खुलेगी दुकानदार बोला कहा
ना सुबह 9:00 कुछ देर बाद शराबी फिर से
दुकानदार को फोन कर देता है और पूछता है
भाई साहब आपकी दुकान कब खुलेगी दुकानदार
बोलता है अबे तुझे कितनी बार बताऊं सुबह
9:00 खुलेगी इसलिए सुबह 9:00 आना और जो भी
चाहिए ले जाना शराबी बोला अबे मैं तेरी
दुकान के अंदर से ही बोल रहा हूं
जुम्मन मियां को देखकर उनकी बेगम भोली अजी
एक बात सुनिए आप मेरे लिए क्या कर सकते हो
मियां बोले जो तुम कहो बेगम बेगम बोली
क्या चंद ला सकते हो मियां कमरे में गए और
कुछ चीज छिपा कर ले और बेगम से कहा आंखें
बंद करो और वो चीज बेगम के हाथों में रख
दी फिर आंखें खोलने को कहा बेगम की आंखों
में आंसू द क्योंकि उनके हाथों में एक
आईना था जिसमें बेगम का चेहरा नजर ए रहा
था बेगम बोली यहां खुदा आप मुझे चंद सा
समझते हो मियां बोले नहीं मैं तो आपको
सिर्फ यह समझा रहा था की जिस मुंह से चंद
मांग रही हो वो मुंह कभी आईने में भी देख
लिया करो
ए हा हा एक पागल रोज कहता था गुलेल
बनाऊंगा कबूतर मारूंगा तो उसका इलाज शुरू
किया गया 6 महीने के इलाज के बाद डॉक्टर
बोले अब क्या करोगे पागल बोला शादी करूंगा
डॉक्टर बुला गुड फिर पागल बोला सुहागरात
मनाऊंगा डॉक्टर अच्छा कैसे पागल बोला उसकी
सदी उतरूंगा डॉक्टर बहुत बढ़िया फिर पागल
उसका बालास उतरूंगा डॉक्टर फिर पागल उसकी
ब्रा उतरूंगा डॉक्टर बहुत अच्छा फिर पागल
बोला फिर क्या उसकी ब्रा की इलास्टिक से
गुलेल बनाऊंगा और कबूतर मारूंगा डॉक्टर
बोला हरामखोर दोबारा एडमिट करो इसको
[हंसी]
एक बारी कमी आदमी एक लड़की के प्यार में
पद गया और हर हालत में उससे शादी करना
चाहता था एक दिन उसने लड़की के पिता के
आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया की अगर आप
अपनी बेटी की शादी मेरे साथ करवा दे तो
मैं उसके वजन के बराबर आपको सोना दूंगा या
सुनकर लड़की के पिता कुछ सोच में पद गए और
सोचने के बाद बोले की आप मुझे कुछ समय
दीजिए आदमी बोला कुछ दिन और क्या आप कुछ
और सोचना चाहते हैं पिता बोले नहीं सोचना
तो कुछ नहीं बस मेरी बेटी का वजन थोड़ा
बढ़ जाए
Comments
Post a Comment